यूनिकोड अर्थात कम्प्यूटर पर विभिन्न भाषाओं में काम करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मानक सॉफ्टवेयर है। यूनिकोड के माध्यम से किसी भी लेखनीबद्ध भाषाओं में कम्यूटर पर काम कर सकते हैं। यूनिकोड में तैयार की हुई किसी भी सामग्री को आसानी से देख सकते है, क्योंकि उसके लिए विभिन्न प्रकार के फोन्ट और बहुभाषी सॉफ्टवेयरों की आवश्यकता नहीं है।
यूनिकोड सॉफ्टवेयर का आविष्कार हो जाने के कारण अब कम्यूटर पर हिन्दी में काम करना बहुत ही आसान हो गया है। यूनिकोड में यह भी सुविधा है कि जिन लोगों को टंकण की जानकारी नहीं है वे भी फोनेटिक (Transliteration) द्वारा अपना काम कर सकते है। उदाहरण के लिए ''कलम'' शब्द के लिए "kalam" टाइप करना होगा ।
इस समय प्रशासन के कार्यालयों में सरकारी काम-काज हिन्दी में करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी काम हिन्दी में करने के लिए दस विषयों का चयन किया गया है। सभी कार्यालयों में नोडल अधिकारी (राजभाषा) पदनामित किए गए हैं जिनकी जिम्मेदारी सम्बन्धित विभागों में राजभाषा के कार्यान्वयन की निगरानी करना है। प्रशासन के लगभग सभी कार्यालयों में हिन्दी यूनिट स्थापित की गयी है और कई विभागों में हिन्दी अनुवादक की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं हैं, जिससे विभागों को हिन्दी में कार्य करने में काफी सुविधा हो रही है। जिन विभागों में हिन्दी अनुवादक नहीं है, उन विभागों द्वारा आवश्यक दस्तावेजों को अनुवाद के लिए राजभाषा विभाग में भेजा जाता है।
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एनकोडिंग की एकरूपता को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्रीय कार्यालय को कम्प्यूटरों में यूनिकोड एनकोडिंग प्रणाली अथवा यूनिकोड समर्थित ओपन टाइप फोंट का ही प्रयोग करने का निदेश दिया है। परंतु, कम्प्यूटर परिचालन से संबंधित छोटी-छोटी जानकारी के अभाव में कई केंद्रीय कार्यालय इस नि:शुल्क सुविधा की जगह विभिन्न प्रकार के फोंट और बहुभाषी सॉफ्टवेयरों का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे सूचना हस्तांतरण में तकनीकी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस कारण हिंदी की फाइलों को, अंग्रेजी की तरह आसानी से एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर, आदान-प्रदान नहीं कर पाते हैं। हिन्दी पाठ को दूसरे सॉफ्टवेयर में जोड़ने में भी समस्या आती है। अत: सभी कार्यालय द्वारा यूनिकोड सम्बन्धित फोंट एवं यूनिकोड एनकोडिंग के अनुरूप सॉफ्टवेयर का ही प्रयोग किया जाए तो कम्प्यूटर पर हिन्दी में काम करने में आसानी होगी और कार्यालयों में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाया जा सकता है। यूनिकोड एनकोडिंग को इंस्टॉल और उपयोग करना बहुत आसान है।
विंडोज विस्टा /7 (32 बिट) में की-बोर्ड सक्रिय करने के लिए क्लिक करें
विंडोज विस्टा /7 (64 बिट) में की-बोर्ड सक्रिय करने के लिए क्लिक करें
विंडोज 8 (32 बिट) में की-बोर्ड सक्रिय करने के लिए क्लिक करें
विंडोज 8 (64 बिट) में की-बोर्ड सक्रिय करने के लिए क्लिक करें
हिन्दी् ई-टूल्स से सम्बन्धित जानकारी http://hindietools.nic.in पर उपलब्ध है।