अण्डमान तथा निकोबार प्रशासन के विभिन्न विभागों और सचिवालय के अनुभागों में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को और अधिक बढ़ावा देने तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रशासन के राजभाषा विभाग द्वारा पहली बार एक पुरस्कार योजना दिनांक 01 जुलाई, 2016 से आरंभ की गई। इस योजना के तहत यह प्रावधान रखा गया है कि प्रत्येक वर्ष दिनांक 01 जुलाई से 30 जून तक के एक वर्ष की अवधि के दौरान प्रशासन के विभिन्न विभागों और सचिवालय के विभिन्न अनुभागों में से जो विभाग/अनुभाग सबसे अधिक कार्य राजभाषा हिन्दी में करेंगे उन्हें राजभाषा कप/राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत दो श्रेणी रखी गई है जिसमें (1) प्रशासन के सभी विभाग (2) सचिवालय के सभी अनुभाग शामिल है। दोनों श्रेणी के लिए क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार रखा गया है, जिसके तहत प्रमाणपत्र और शील्ड प्रदान किए जाएंगे। मूल्यांमकन/निरीक्षण प्रपत्र के लिए क्लिक करें
अस्वीकरण: यह वेबसाइट राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा डिज़ाइन तथा होस्ट किया गया है । NIC इस वेबसाइट कि डाटा का स्वामित्व राजभाषा विभाग, अण्डमान तथा निकोबार प्रशासन का है ।